कैसे लगाएं आई लाइनर, जानें यहां...

आईलाइनर आपकी आंखों के आउटर कॉर्नर के बीच में मोटा होना चाहिए

कैट आई मेकअप 90 के दशक से ये फैशन में रहा है

इसमें आंखों के किनारे पर ज्यादा आई लाइनर लगाई जाती है

स्मोकी आई मेकअप आजकल ड्रेंट में हैं

इसमें आपकी आंखों पर काले या भूरे रंग की दिखती हैं

गहरा आई शैडो लगाना होगा और इसे ब्लेंड करना होता है

आई लाइनर लगाने के लिए आई लैश लाइन के सेंटर से लाइनर लगाना शुरू करें

ऊपरी लैश लाइन पर छोटे-छोटे डैश बनाते हुए आई लाइनर लगाएं

कैट आई लुक के लिए पहले काजल पेंसिल की मदद से लाइन बना लें

फिर इसमें आई लाइनर लगाएं

छोटी आंखों को बड़ा दिखाने के लिए नीचे वाले लैश लाइन पर लाइनर लगाएं

लैश लाइन पर व्हाइट काजल पेंसिल या व्हाइट लाइनर भी लगा सकते हैं

ब्राइट आंखों के लिए कलर्ड आई लाइनर का इस्तेमाल करें

प्रीति जिंटा का हेयर स्टाइल देखने के लिए यहां क्लिक करें...