DU Turns 100, आजादी से लेकर अमृत महोत्‍सव तक के सफर से जुड़ी दिलचस्‍प बातें

बेहतर पढ़ाई, उत्‍कृष्‍ट छात्र और भविष्‍य की अपार संभावनाओं का खजाना है दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय

डीयू जैसा कि नाम से ही फेमस है, इस वर्ष अपनी स्‍थापना के 100 वर्ष पूरे कर चुका है

दिल्ली विश्वविद्यालय की स्‍थापना 1 मई, 1922 को हुई थी

जाकिर हुसैन, सेंट स्‍टीफंस और हिंदू कॉलेज इसके यहां के शुरुआती कॉलेज थे

91 संबद्ध कॉलेज के साथ आज दिल्ली विश्वविद्यालय में करीब 7 लाख छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं

साइंस और आर्टस की बेहतर पढ़ाई के लिए सेंट स्‍टीफंस कॉलेज छात्रों के बीच खासा लोकप्रिय है

नॉर्थ कैंपस में हंसराज और किरोड़ीमल कॉलेज ने देश को एक से बढ़कर एक प्‍ले आर्टिस्‍ट दिए हैं

साउथ कैंपस अपने शानदार ऑडीटोरियम, स्‍पोटर्स फैसिलिटी के लिए फेमस है

साउथ कैंपस स्थित जनसंचार संस्‍थान से हर साल देश को कई जानेमाने पत्रकार मिलते हैं

डीयू में महिलाओं के लिए खास कॉलेज हैं जिनमें मिरांडा हाउस, दौलतराम, लेडी श्रीराम, जीसस एंड मैरी, फेमस हैं

शीला दीक्षित, अरुण जेटली, अमिताभ बच्‍चन, राकेश बेदी और शाहरूख खान डीयू के फेमस एलुमनी हैं

डीयू का आईपी कॉलेज फॉर वूमन ने देश को कई लेडी आईपीएस और आईएस अधिकारी दिए हैं

अंग्रेजी हुकूमत से देश को आजाद करवाने में डीयू के छात्रों का योगदान भुलाया नहीं जा सकता

डीयू ने देश को प्रख्‍यात लेखक, शिक्षक, गायक और प्रशासनिक अधिकारी दिए हैं

ये हैं पॉलिटिकल साइंस के लिए बेस्ट कॉलेज