अदिति राव हैदरी का स्टाइलिश लुक
अदिति राव हैदरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
उनका जन्म हैदराबाद के शाही परिवार हुआ है.
अदिति राजघराने से ताल्लुक रखती हैं.
अदिति ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्म श्रृंगारम से की थी।
अदिति ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म दिल्ली 6 से की थी.
लेकिन उन्हें असल पहचान फिल्म ये साली जिंदगी से मिली।
अदिति अकबर हैदरी की परपोती हैं।
अदिती के परदादा अकबर हैदरी 1869 से 1941 तक हैदराबाद के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।
उनकी मां हिंदू थीं और पिता मुस्लिम थे।
अदिति अपने परिवार की इकलौती संतान है।
अदिति भरतनाट्यम डांसर भी हैं।
6 साल की उम्र में ही उन्होंने डांस सीखना शुरू कर दिया था।
अदिति की शादी एक्टर सत्यदीप मिश्रा से हुई थी।
उर्फी जावेद की तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें...
Read More