खाली पेट इन चीजों के सेवन से बचें...
आपको भी पेट में जलन, सीने पर जलन या एसिडिटी की समस्या रहती है
पेट की समस्याओं से बचने के लिए कुछ चीजों को खाली पेट खाने से बचना चाहिए
आप खाली पेट यानी सुबह सबसे पहली ड्रिंक या फूड के रूप में चाय या कॉफी नहीं पीना चाहिए
यहां तक की अगर आप खाली पेट सोडा, कोल्ड ड्रिंक, सॉफ्ट ड्रिंक लेते हैं तो यह एसिडिटी की समस्या करते हैं
आलू से बने चिप्स या तीखे मसाले वाली नमकीन खाते हैं तो भी आपको एसिडिटी की समस्या हो सकती है
आयुर्वेद में खाली पेट फलों के सेवन की मनाही है
खाली पेट सेब खाने से कई तरह की पाचन संबंधी समस्या होती है
सीने पर जलन, पेट संबंधी समस्याएं, यूरिन से जुड़ी समस्या, त्वचा पर दाने, तेज खुजली, गले या मुंह में खुजली इत्यादि
खाली पेट टमाटर खाने से पेट पर काफी जोर पड़ता है
इसके सेवन से पेट में काफी तेज दर्द उठ सकता है
हरी सब्जियों में एमिनो एसिड होता है जिसे खाली पेट खाने से पेट में सूजन हो सकती है
खाली पेट मीठी चीजें खाने से लीवर और पाचक-ग्रंथि पर दवाब बढ़ जाता है
दही में हाइड्रोक्लोरिक एसिड होता है जिसका खाली पेट सेवन करना बेहद नुकसानदायक होता है
सिगरेट पीने वालों के साथ रहना है बेहद नुकसानदायक...
Read More