कद्दू के बीज के हैं अनोखे फायदे
कद्दू हमारे देश में भरपूर देखने मिलता है
कद्दू को कुम्हड़ा, कोडू और कोहड़ आदि नाम से भी जाना जाता है
कद्दू के बीज आपकी सेहत को दुरुस्त रख सकते हैं
कद्दू के बीज में विटामिन्स, प्रोटीन्स, ओमेगा 3 और ओमेगा 6 जैसे कई बायोएक्टिव पाए जाते हैं
गोल और पीले रंग का कद्दू का बीज सेहत के लिए लाभदायक होता है
स्किन की चमक बनाए रखने में कद्दू के बीज कारगर होता है
कद्दू के बीज बालों को लंबा, घना और मजबूत बनाने में मदद करता है
कद्दू के बीज से एनर्जी लेवल बढ़ता है
कद्दू के बीज के सेवन से डायबिटीज कंट्रोल होती है
कद्दू के बीज पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर से बचाव करने में मदद करता है
शुक्राणुओं को बढ़ाने में कद्दू के बीज फायदेमंद साबित होता है
कद्दू के बीज खाने से हार्ट हेल्दी होता है
कद्दू के बीज हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने में मदद करता है
ब्लड प्रेशर में बेहद लाभकारी है हल्दी...
Read More