टीना दत्ता ने बोल्डनेस से बढ़ाया इंटरनेट का पारा
टीना दत्ता टीवी जगत का जाना-माना चेहरा है
टीना ने 5 साल के उम्र से ही टीवी जगच में काम करना शुरू कर दिया था
इसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरियल में किरदार निभाया है
कलर्स के शो "उतरन" से उन्हें एक अलग पहचान मिली
2020 में टीना एक वेब सीरीज ‘नक्सलबारी’ में भी दिखीं
इन्हें "खतरों के खिलाड़ी 7" में भी देखा गया है
फिलहाल टीना लंबे समय से पर्दे से दूर हैं
वह जल्द ही ‘साम दाम दंड भेद’ और ‘शास्त्री सिस्टर्स’ जैसे शो के साथ कमबैक कर सकती हैं
टीना दत्ता सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं
वह अपना ज्यादा समय इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर ही बिताती हैं
टीना दत्ता के इंस्टाग्राम पर 2.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं
वहीं यूट्यूब चैनल पर उनके 2.46K फॉलोवर्स हैं
फैंस बेसब्री से इनकी तस्वीरों का इंतजार करते हैं
अक्षरा गौड़ा की तस्वीरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More