पवन सिंह और काजल राघवानी एक बार फिर चलाएंगे जादू
‘छलकता हमरो जवनिया’ के बाद एक बार फिर से साथ में धमाल मचाएंगे दोनों स्टार
फिल्म ‘धर्मा' में एक साथ नजर आने वाले हैं पवन और काजल
जबरदस्त ऐक्शन और रोमांस से भरपूर है ‘धर्मा' फिल्म
ट्रेलर में पवन सिंह का अंदाज और उनका एक्शन लोगों को काफी पसंद आ रहा है
ट्रेलर की शुरूआत पवन सिंह के खतरनाक ऐक्शन से होती है
काजल राघवानी फिल्म में मुस्लिम किरदार में नजर आएंगी
ट्रेलर वीडियो को एक ही दिन में 12 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं
दोनों के ‘छलकता हमरो जवनिया’ गाने को भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है
गाने को 450 मिलियन से ज्यादा लोगों ने अब तक देखा है
हाल ही में काजल राघवानी के 'कारे कजरारे' गाने ने भी यूट्यूब पर धमाल मचा दिया था
गाने में काजल कभी स्कूल ड्रेस तो कभी नर्स के अवतार में नजर आईं हैं
इस एक्टर संग आम्रपाली दुबे की हो गई शादी,देखें वीडियो...
Read More