कहीं
ये लक्षण किडनी में स्टोन के तो नहीं हैं, हो जाएं
सतर्क
किडनी स्टोन
नमक और मिनिरल्स से बना एक हार्ड पत्थर जैसा होता है
अचानक कमर या पेट में बहुत तेज दर्द होना किडनी में स्टोन होने का संकेत देता है
यूरिन में हो रही
दिक्कत भी किडनी स्टोन का संकेत है
पत्थर किडनी
से निकलकर यूरेटर में फंस जाने से खतरनाक साबित होता है
किडनी स्टोन
होने पर पेशाब करते समय तेज दर्द या जलन महसूस होती है
बार-बार उल्टी आना भी किडनी स्टोन की ओर इशारा करता है
तेज बुखार के साथ कंपकंपाने वाली सर्दी लग रही है तो यह पथरी का संकेत है
जल्दी थकान होना किडनी की बीमारी का आम लक्षण है
हाथ-पैरों मे सूजन होना भी पथरी का लक्षण माना जाता है
मानसून में क्या पहनें और क्या नहीं, इसे लेकर कन्फ्यूज़ हैं तो जानने के लिए यहां क्लिक करें
Read More