मक्खियों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय
बरसात के मौसम में मक्खियां घर में मेहमान बनकर आ जाती हैं
ये मक्खियां अपने साथ बीमारी लेकर आती हैं
घरेलू मक्खियों के कारण पेचिश, हैजा, टाइफाइड बुखार, तपेदिक और आंखों में संक्रमण जैसी बीमारी हो सकती हैं
क्या आप जानते हैं, एक मक्खी में दस लाख से अधिक कीटाणु हो सकते हैं
पर चिंता करने की जरूरत नहीं है आज हम आपको मक्खियों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं
लाल मिर्च के प्रयोग से घरेलू मक्खियों को भगाया जा सकता है, जिस जगह पर मक्खियां ज्यादा होती है वहां इसे छिड़क दें
एपल साइडर विनिगर का इस्तेमाल करके भी मक्खियों को भगाया जा सकता है
दूध और काली मिर्च भी मक्खियां भगाने में मददगार होते हैं.
एक गिलास दूध में एक चम्मच काली मिर्च मिला लें. फिर जहां भी मक्खियां घूमती हैं वहां इसे रखें.
मक्खियों को भगाने के लिए पुदीना और तुलसी का इस्तेमाल भी किया जा सकता है
इसके अलावा नमक का पानी भी मक्खियों को भगाने के लिए बेहद अच्छा है
घी के फायदे जानने के लिए क्लिक करें...
Read More