64 की उम्र में भी खुद को फिट रखती हैं नीतू कपूर

अभिनेत्री नीतू सिंह को अपनी स्टाइल और एक्टिंग के लिये जाना जाता है

नीतू सिंह का का जन्म 8 जुलाई 1958 को दिल्ली में हुआ

नीतू सिंह का असली नाम ‘सोनिया सिंह’ था लेकिन फिल्मों में आने के बाद इनका नाम ‘नीतू सिंह’ हो गया

नीतू सिंह ने 8 साल की उम्र से ही फिल्मों में अभिनय की शुरूआत की। बाल कलाकार के रूप में उनकी पहली फिल्म सूरज थी जो 1966 में रिलीज हुई

नीतू को बचपन से ही डांस का काफी शौक था

60 के दशक में नीतू सिंह ने कई फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम किया

नीतू सिंह ने 1973 में आई फिल्म ‘रिक्शावाला’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की

नीतू जब महज 14 साल की थीं, तभी से ऋषि को डेट करने लगी थीं

1975 में नीतू कपूर हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे व्यस्त अभिनेत्री मानी जाती थीं

22 जनवरी 1980 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए

उनकी हाल में ही नयी फिल्म ‘जुग-जुग जियो’ रिलीज़ हुयी है जिसमें उनके ब्राईडल लुक को दर्शक पसंद कर रहे हैं

मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें...