मानसून में क्या खाना चाहिए

सूखे अनाज खाएंः  बारिश में सूखे अनाज खाएं जैसे, फाइबर युक्त भुने भुट्टे  गेहूं, मक्का, जौ इत्यादि

बारिश के मौसम में आप घर में बने गरमा गरम पकौड़े और चाय का आनंद ले सकते है

सब्जियां जरूर खाएंः  मॉनसून में आप करेला, लौकी, कद्दू, शकरकंद, जिमीकंद आदि सब्जियां खाएं.

बारिश के मौसम में आप गरमा गरम चाय पी सकते हैं इससे आपको ताजगी मिलेगी

मानसून में क्या नहीं खाना चाहिए

मानसून में गंदा पानी पीने से बचना चाहिए

इस मौसम में ज्यादा तेल मसाला और तला भुना नहीं खाना चाहिए

हेल्थ से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे...