दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा, आतंकी दानिश के फोन से ड्रोन और हथियारों की साजिश के पक्के सबूत मिले

0
0
दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा, आतंकी दानिश के फोन से ड्रोन और हथियारों की साजिश के पक्के सबूत मिले
दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा, आतंकी दानिश के फोन से ड्रोन और हथियारों की साजिश के पक्के सबूत मिले

दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच में एक बड़ा मोड़ आया है। जांच एजेंसियों ने आतंकी दानिश के मोबाइल फोन से ऐसी जानकारियां बरामद की हैं, जो उसके ड्रोन तकनीक और हथियारों से जुड़ी गतिविधियों की ओर इशारा करती हैं। डिलीट की गई फाइलों, फोटो, वीडियो और ऐप डेटा को रिकवर करने पर पता चला कि दानिश लंबे समय से ड्रोन आधारित हमले की तैयारी में जुटा हुआ था।

फोन में मिली ड्रोन तकनीक से जुड़ी सामग्री

जांच अधिकारियों को दानिश के फोन में कई मॉडल के ड्रोन की तस्वीरें मिली हैं, जिनमें ऐसे डिजाइन भी शामिल हैं जो हमास जैसी आतंकी संगठनों की तकनीक से मेल खाते हैं। बरामद सामग्री से साफ होता है कि दानिश ड्रोन को हथियारों के साथ उपयोग करने की योजना बना रहा था। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह ऐसे ड्रोन विकसित करने की कोशिश में था, जो लगभग 25 किलोमीटर की दूरी तक उड़कर हमला करने की क्षमता रखते हों।

रॉकेट लॉन्चर और विस्फोटक लगाने के तरीके भी मिले

फोन में सिर्फ ड्रोन की तस्वीरें ही नहीं, बल्कि रॉकेट लॉन्चर से जुड़ी तस्वीरें और कई वीडियो भी पाए गए हैं। इन वीडियो में ड्रोन तैयार करने, उसे मॉडिफाई करने और उसमें विस्फोटक लगाने की विधियां दर्ज हैं। जांच में पता चला है कि ये सभी सामग्री दानिश तक एक विशेष ऐप के जरिए पहुंचाई जा रही थी। उस ऐप में विदेशी नंबरों की गतिविधि भी मिली है, जिनकी जांच अब NIA कर रही है।

एजेंसियों का मानना है कि दानिश के पास ड्रोन टेक्नोलॉजी की पर्याप्त जानकारी थी और वह किसी बड़ी साजिश की योजना बना रहा था। उसके नेटवर्क और अंतरराष्ट्रीय संपर्कों को खंगाला जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर और यूपी में NIA की संयुक्त कार्रवाई

इस बीच, पिछले महीने लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट केस की जांच में NIA ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में छापे मारे। एजेंसी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के शोपियां, कुलगाम, पुलवामा और अवंतीपोरा में आठ ठिकानों पर छापेमारी की गई, जबकि लखनऊ में भी एक जगह तलाशी ली गई। इस कार्रवाई के दौरान डिजिटल उपकरणों समेत कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।