Bihar Election Results 2025 Live: “…बिहार के लोगों ने बिल्कुल गर्दा उड़ा दिया”, NDA को प्रचंड बहुमत मिलने पर बोले PM मोदी

0
1

Bihar Election Results 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का इंतजार खत्म होने को है। राज्य की सभी 243 सीटों पर मतगणना जारी है और सभी 243 सीटों पर रुझान सामने आने लगे हैं। कई महत्वपूर्ण सीटों पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, जबकि अधिकतर जगहों पर NDA का पलड़ा भारी है। रुझानों में NDA को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है और राज्य में फिर एक बार गठबंधन सरकार बनती हुई नजर या रही है। मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और हर राउंड की गिनती पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। बता दें कि मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुई। धीरे-धीरे अब सीटों पर नतीजे आने शुरू हो जाएंगे।

बताते चलें कि लगभग सभी एग्जिट पोल्स में एनडीए की जीत के बाद मौजूदा सीएम नीतीश कुमार को फिर एक बार जीत की उम्मीद है, तो वहीं बिहार के नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी 18 नवंबर को शपथ लेने का दावा किया है।

बताते चलें कि वोटों की गिनती 46 केंद्रों पर हो रही है। मतगणना प्रक्रिया की शुरुआत बैलट पेपर की गिनती से हुई, जिसके बाद ईवीएम वोटों को भी गिना जा रहा है। बताते चलें कि इस बार दो चरणों में मतदान हुआ था—पहले चरण में 6 नवंबर को 18 जिलों की 121 सीटों, जबकि दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर वोट डाले गए थे। राज्य में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 122 है।

Bihar Election Results 2025 Live: “…बिहार के लोगों ने बिल्कुल गर्दा उड़ा दिया” – PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास, बिहार के लोगों ने बिल्कुल गर्दा उड़ा दिया है।”

पीएम ने आगे कहा, “बिहार के चुनाव में जब मैं जंगलराज की बात करता था, कट्टा सरकार की बात करता था तो RJD के लोग विरोध नहीं करते थे लेकिन कांग्रेस को बहुत चुभता था लेकिन आज मैं फिर कहता हूं कि ‘अब वापस नहीं आएगी कट्टा सरकार।”

उन्होंने आगे कहा, हम NDA के लोग जनता जनार्दन के सेवक हैं और आपने जो हम पर विशवास जाताया है हम आपकी ऐसी ही सेवा जारी रखेंगे”

Bihar Election Results Live: AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सीमांचल की जनता का आभार व्यक्त किया

ओवैसी ने AIMIM उम्मीदवारों को 5 सीटें जिताने के लिए सीमांचल की जनता का आभार व्यक्त किया। AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं सीमांचल की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने हमारे 5 विधायकों को जीत दिलाई। हम आज भी सीमांचल के इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं। यह बिहार की जनता का फैसला है और हमें इसे इज्जत के साथ स्वीकार करना चाहिए।”

Bihar Election Results Live: लालू के एक लाल की बिहार चुनाव में हार, तेज प्रताप 50 हजार वोटों से हारे

जनशक्ति जनता दल (JJD) प्रमुख तेज प्रताप यादव को महुआ सीट पर करारी हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें कुल 35,703 वोट मिले और वे तीसरे स्थान पर रहे। इस सीट पर चिराग पासवान की पार्टी के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह ने बड़ी जीत दर्ज की है।

संजय कुमार सिंह को कुल 87,641 वोट मिले और उन्होंने तेज प्रताप को 51938 वोटों के विशाल अंतर से हराया। वहीं आरजेडी के मुकेश कुमार रोशन को 42,644 वोट मिले और वे दूसरे स्थान पर रहे।

लालू परिवार से अलग होने के बाद महुआ सीट का यह परिणाम तेज प्रताप यादव के लिए एक बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है।

Bihar Election Results 2025 Live: महागठबंधन की हार पर देखें क्या बोले भाजपा जे.पी. नड्डा

महागठबंधन की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि इस चुनाव में एनडीए को समाज के हर वर्ग का आशीर्वाद मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि महागठबंधन राजनीति के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश कर रहा था और उसकी रणनीति समाज को खंडित करके शासन करने की थी। नड्डा ने कहा कि महागठबंधन बिहार को बिहारियों की बजाय घुसपैठियों के सहारे चलाना चाहता था, लेकिन बिहार की जनता ने उन्हें करारा जवाब दिया है। उनके अनुसार, चुनाव परिणाम साफ दिखाते हैं कि बिहार की जनता राष्ट्रवादी शक्तियों के साथ खड़ी है।

Bihar Election Results 2025 Live: पीएम मोदी पहुंचे भाजपा मुख्यालय

Bihar Election Results 2025 Live: बिहार विधान कभा चुनाव में NDA की पूर्ण बहुमत से जीत

चुनाव आयोग द्वारा जारी डेटा के मुताबिक, बिहार चुनाव मतगणना के बाद 47 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए हैं, जिनमें से NDA ने 125 और महागठबंधन ने 17 सीटें जीती हैं। AIMIM को 5 सीटों पर जीत हासिल हुई है। अन्य सीटों पर मतगणना जारी है।

Bihar Election Results 2025 Live: तारापुर से सम्राट चौधरी की बड़ी जीत

बिहार के डिप्टी सीएम और तारापुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी ने बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने आरजेडी उम्मीदवार अरुण कुमार को 45,843 वोटों के भारी अंतर से हराया। सम्राट चौधरी को कुल 1,22,480 वोट मिले, जबकि अरुण कुमार को 76,637 वोट प्राप्त हुए। वहीं जनसुराज पार्टी (JSP) के संतोष कुमार सिंह तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें 3,898 वोट मिले।

शाम 7 बजे तक के परिणामों की बात करें तो चुनाव आयोग की वेबसाइट पर 127 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इनमें से बीजेपी ने 61, जेडीयू ने 41, आरजेडी ने 8, , एलजेपी (राम विलास) ने 8, एआईएमआईएम ने 4 जबकि कांग्रेस, एचएएमएस, सीपीआई (एम) और सीपीआई (एमएल) (एल) ने क्रमशः 1-1 सीट पर जीत दर्ज की है।

इस तरह NDA (बीजेपी, JDU, LJPRV, HAMS, RLM) ने 112 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और अब बहुमत के बहुत नजदीक है। वहीं राज्य में विपक्षी गठबंधन, ‘महागठबंधन’ [RJD, INC, CPI(ML)(L), CPI(M), CPI, IPP और VIP] को 11 सीटों पर जीत हासिल हुई है।

बता दें कि अभी भी 116 सीटों के नतीजे आने बांकि हैं, जिनमें अधिकतर में NDA आगे है।

7PM

Bihar Election Results 2025 Live: प्रचंड बहुमत की ओर NDA, प्रचंड हार की कगार पर महागठबंधन !

शाम करीब 6 बजे तक चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 56 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इनमें से बीजेपी ने 28, जेडीयू ने 15, आरजेडी ने 5, एआईएमआईएम ने 3, एलजेपी ने 2, जबकि कांग्रेस, एचएएम और सीपीआई (एमएल) (एल) ने 1-1 सीट पर जीत दर्ज की है।

6 PM UPDATE

Bihar Election Results 2025 LIVE अपडेट: छपरा से खेसारी लाल यादव करीब 6000 वोटों से पीछे

छपरा विधानसभा सीट पर जोरदार मुकाबला जारी है। शाम 6 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार आरजेडी उम्मीदवार शत्रुघ्न यादव उर्फ खेसारी लाल यादव इस समय पीछे चल रहे हैं, जबकि बीजेपी की छोटी कुमारी ने बढ़त बनाए रखी है। दोनों के बीच वोटों का अंतर 5954 वोट है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार छपरा सीट पर अब तक 15 राउंड की गिनती पूरी हुई है, जबकि कुल 28 राउंड तक मतगणना होनी है।

Bihar Election Results 2025 LIVE अपडेट: मोकामा से JDU के अनंत कुमार की जीत

मोकामा सीट के नतीजे घोषित हो चुके हैं और जेडीयू के अनंत सिंह ने यहां शानदार जीत दर्ज की है। चुनाव आयोग के अनुसार, सभी 26 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है, जिसमें अनंत सिंह ने आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी को 28,206 से अधिक वोटों के भारी अंतर से हराया है। बता दें कि उन्होंने पहले ही राउंड से बढ़त बना ली थी और अंतिम राउंड तक यह बढ़त लगातार बरकरार रखते हुए बड़ी जीत अपने नाम की।

Untitled design 2025 11 14T165624.994

वहीं, शाम 5 बजे तक चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 30 में 26 राउंड की वोटिंग के बाद राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव 13,367 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं। उनके मुकाबले में बीजेपी ने BJP उम्मीदवार सतीश कुमार को चुनावी मैदान में उतारा था।

Bihar Election Results 2025 LIVE: “वे शिकायत करते रहें…ये दुर्लभ जीत है”, बोले MP मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने NDA की बढ़त पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि “इस प्रचंड जीत पर केवल खुशी ही व्यक्त की जा सकती है। चुनावी राजनीति में ऐसे ऐतिहासिक नतीजे दुर्लभ होते हैं। आकलन करने वाले आकलन करते रहें, शिकायत करने वाले शिकायत करते रहें, जनता ने नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी की विकास की अवधारणा को स्वीकार किया है।”

Bihar Election Results 2025 Live: तेजस्वी का कम्बैक, 3500+ वोटों से आगे

4 बजे तक चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, विपक्ष के लीडर तेजस्वी प्रसाद यादव लगभग 3523 वोटों से आगे चल रहे हैं। यह सीट शुरू से ही हाई-प्रोफाइल मानी जा रही थी, रुझानों में BJP उम्मीदवार सतीश कुमार ने कई राउन्ड में बढ़त बनाई लेकिन 19 वें और 20 वें राउन्ड की वोटिंग में तेजस्वी आगे निकल गए।

Bihar Election Results LIVE: कल्याणपुर सीट से जेडीयू महेश्वर हजारी, कुचाधामन से AIMIM उम्मीदवार की जीत

बिहार चुनाव परिणाम 2025 के ताज़ा अपडेट में कल्याणपुर सीट से जेडीयू के लिए बड़ी सफलता मिली है, जहां महेश्वर हजारी विजेता घोषित किए गए हैं। वहीं कुचाधामन सीट पर AIMIM ने जीत दर्ज की है और सरवर आलम ने आरजेडी उम्मीदवार मुजाहिद को 23,021 वोटों के अंतर से हराया। संपूर्ण रुझानों में एनडीए अब तक 22 सीटें जीत चुका है और 186 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि महागठबंधन कई महत्वपूर्ण सीटों पर कड़ी चुनौती का सामना कर रहा है और अब तक केवल 2 सीटों पर जीत दर्ज हुई है। कुल मिलाकर राजनीतिक तस्वीर स्पष्ट होती जा रही है और एनडीए की बढ़त मजबूत दिख रही है। इस बार बीजेपी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। जेडीयू भी 80 से अधिक सीटों पर जीतकर बढ़त के साथ आगे है। महागठबंधन में आजेडी के खाते में सबसे अधिक 33 सीटें आती हुई नजर आ रही है। काँग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, राष्ट्रीय पार्टी 4-5 सीटों पर सिमटती हुई नजर या रही है।

Bihar Election Results 2025 Live: RJD को बड़ा झटका, तेजस्वी 4,400 वोटों से पीछे

दोपहर साढ़े 3 बजे तक चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, विपक्ष के लीडर तेजस्वी प्रसाद यादव लगभग 4,408 वोटों से पीछे चल रहे हैं। यह सीट शुरू से ही हाई-प्रोफाइल मानी जा रही थी, लेकिन मौजूदा रुझानों में BJP उम्मीदवार सतीश कुमार ने बढ़त बना ली है।

  • सीट: राघोपुर
  • आगे: सतीश कुमार (भारतीय जनता पार्टी)
  • पीछे: तेजस्वी प्रसाद यादव (राष्ट्रीय जनता दल)
  • वोटों का अंतर: 4,408
  • राउंड: 13/30
  • स्थिति: प्रगति में (Result In Progress)
Untitled design 2025 11 14T153806.227

स्थिति लगातार बदल रही है, लेकिन फिलहाल राघोपुर से यह तेजस्वी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

image 1
बिहार चुनाव नतीजे 2025: चुनाव आयोग द्वारा दोपहर 3:30 बजे तक जारी आंकड़े

Bihar Election Results 2025 Live: रुझानों में NDA 200 पार, महागठबंधन को तगड़ा झटका

दोपहर 1 बजकर 50 मिनट तक मिले रुझानों में सभी 243 सीटों की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। रुझानों के अनुसार एनडीए बड़ी बढ़त के साथ 201 सीटों पर प्रचंड बहुमत के साथ आगे चल रही है, जबकि महागठबंधन लगभग 36 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। जबकि AIMIM समेत अन्य 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।

2PM UPDATE

Bihar Election Results 2025 Live: यदि चुनाव निष्पक्ष नहीं होते तो वह वोट चोरी… – कांग्रेस नेता अशोक गहलोत

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने बिहार चुनाव रुझानों के बीच बयान देते हुए कहा कि लोकतंत्र खतरे में है और हरियाणा व महाराष्ट्र जैसी स्थिति अब बिहार में बनती दिख रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष धन बल का ऐसा उपयोग कर रहा है जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता और चुनाव आयोग भी उनका साथ देता नजर आ रहा है। गहलोत ने कहा कि यदि चुनाव निष्पक्ष नहीं होते तो वह वोट चोरी के समान है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान ही 1 करोड़ 35 लाख महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपये भेजे गए, जबकि राजस्थान में चुनाव की घोषणा के बाद पेंशन रोक दी गई थी, लेकिन यहां सब कुछ जारी रहा।

Bihar Election Results 2025 Live: महागठबंधन के खराब प्रदर्शन के बाद अखिलेश यादव का बड़ा बयान

बिहार चुनाव के रुझानों में एनडीए को प्रचंड बहुमत और महागठबंधन को बड़ा झटका मिला है। इसी बीच सपा सांसद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर लिखा, “एनडीए बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो प. बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़ हो चुका है। अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे। सीसीटीवी (CCTV) की तरह हमारा ‘PPTV’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा।”

दोपहर 1 बजे तक मिले रुझानों में सभी 243 सीटों की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। रुझानों के अनुसार एनडीए बड़ी बढ़त के साथ 199 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि महागठबंधन लगभग 36 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। जबकि AIMIM समेत अन्य 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।

Bihar Election Results 2025 Live: “प्रशांत किशोर का जो हश्र होना चाहिए था…”, संजय जायसवाल का तीखा हमला

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मतगणना के बीच सियासत तेज हो गई है। बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने शुरुआती नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्होंने पहले ही दावा किया था कि एनडीए भारी बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगा, और अब रुझान उसी की पुष्टि कर रहे हैं।

जायसवाल ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष सिर्फ दावे कर रहा था जबकि जनता ने उन्हें पूरी तरह खारिज कर दिया है।

उन्होंने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर भी कड़ा प्रहार किया। जायसवाल ने कहा, “प्रशांत किशोर का जो हश्र होना चाहिए था वही हुआ है। उनकी जनता में कहीं पकड़ नहीं थी।”

जायसवाल के इस बयान से साफ है कि बीजेपी एनडीए की बढ़त को लेकर पूरी तरह आत्मविश्वास में है, जबकि दूसरी ओर प्रशांत किशोर और महागठबंधन पर राजनीतिक हमले तेज हो गए हैं।

Bihar Election Results 2025 Live: पीएम मोदी शाम 6 बजे BJP मुख्यालय जाएंगे

बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में NDA की बड़ी जीत के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार (14 नवंबर) को शाम 6 बजे बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे। सभी 243 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं, जिनमें 195 सीटों पर एनडीए आगे चल रहा है। वहीं महागठबंधन को 42 सीटों पर बढ़त मिली है, जबकि 6 सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे हैं।

Bihar Election Results 2025 Live: रुझानों में NDA का बेड़ा पार, महागठबंधन को बड़ा झटका

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में आए ताज़ा रुझान एनडीए (NDA) के लिए बेहद उत्साहजनक और महागठबंधन (MGB) के लिए करारा झटका साबित हो रहे हैं। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कुल 243 सीटों में से सभी पर रुझान सामने आ चुके हैं। इनमें सबसे बड़ा प्रदर्शन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दलों ने किया है।

कौन कितनी सीटों पर आगे? — पिक्चर का विश्लेषण

चुनाव आयोग द्वारा दोपहर साढ़े 12 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार:

  • भारतीय जनता पार्टी (BJP)86 सीटों पर आगे
  • जदयू (JDU)78 सीटों पर आगे
  • लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास)21 सीटों पर आगे
  • हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) — 5 सीटें
  • राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) – 2 सीटें

इस प्रकार एनडीए के कुल आगे चल रहे उम्मीदवारों की संख्या 190+ तक पहुंचती दिख रही है, जो कि बिहार में प्रचंड बहुमत का संकेत है।

महागठबंधन दलों की स्थिति कमजोर

पिक्चर के आंकड़े बताते हैं कि महागठबंधन के प्रमुख दल मुश्किल स्थिति में हैं:

  • राजद (RJD) — केवल 31 सीटों पर आगे
  • कांग्रेस (INC)5 सीटों पर आगे
  • लेफ्ट पार्टियां (CPI, CPI-M, CPI-ML) — कुल मिलाकर 8 सीटों पर आगे

महागठबंधन की संयुक्त स्थिति 40–45 सीटों के बीच सिमटी हुई दिखाई दे रही है, जो 2020 की तुलना में बड़ा नुकसान है।

छोटे दलों का प्रदर्शन

  • ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) — 4 सीटें
  • बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) — 1 सीट

हालांकि ये छोटे दल कोई बड़ा राजनीतिक फर्क नहीं बना रहे, लेकिन अपने क्षेत्रों में प्रभाव बनाए हुए हैं।

Bihar Election Results 2025 Live: एनडीए को रुझानों में जीत पर देखें क्या बोले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

Bihar Election Results 2025 Live: लालू के दोनों बेटों की सीट फंसी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के ताज़ा रुझानों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ता दिख रहा है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों—तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव—की सीटों पर मुकाबला बेहद रोमांचक और अस्थिर नजर आ रहा है।

महुआ सीट पर संजय सिंह को बढ़त, तेज प्रताप चौथे नंबर पर

महुआ विधानसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संजय सिंह लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। चौथे राउंड की गिनती तक:

  • संजय सिंह (LJP-R): 16,673 वोट (बढ़त में)
  • मुकेश कुमार रोशन (RJD): 11,315 वोट
  • तेज प्रताप यादव (RJD): 3,172 वोट (चौथे नंबर पर)

रुझानों के मुताबिक, तेज प्रताप यादव शुरुआती दौर से ही पीछे चल रहे हैं और चौथे नंबर पर खिसकने से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं।

राघोपुर में तेजस्वी यादव पहली बार पीछे

राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव को झटका लगा है। सुबह के रुझानों में पहली बार तेजस्वी पीछे चल रहे हैं। दोपहर 12 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार:

  • सतीश कुमार (BJP): 12,230 वोट (आगे)
  • तेजस्वी यादव (RJD): 1,273 वोटों से पीछे

राघोपुर सीट, जो तेजस्वी यादव की पारंपरिक सीट मानी जाती है, वहां यह बढ़त चुनावी तस्वीर को और दिलचस्प बना रही है।

Bihar Election Results 2025 Live: “हम इस रूझान का स्वागत करते हैं…”, UP डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य

बिहार चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “बिहार में अभी NDA के पक्ष में रूझान दिख रहा है, हमारी जो अपेक्षा थी उससे बहुत शानदार परिणाम है…हम इस रूझान का स्वागत करते हैं। विपक्ष मुद्दा विहीन है…”

Bihar Election Results 2025 Live: रुझानों में प्रचंड बहुमत की ओर NDA

सुबह 11 बजे तक मिले ताज़ा रुझानों में 243 में से 240 सीटों की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। रुझानों के अनुसार एनडीए बड़ी बढ़त के साथ 190 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है, जबकि महागठबंधन लगभग 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

इन रुझानों में भारतीय जनता पार्टी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती दिख रही है। वहीं जेडीयू 76 सीटों पर और लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) 22 सीटों पर आगे है।

विपक्ष की ओर से आरजेडी 34 सीटों पर और कांग्रेस (INC) 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

beresults

Bihar Election Results 2025 Live: छपरा में मुकाबला रोमांचक, RJD के खेसारी कभी आगे तो कभी पीछे

Untitled design 2025 11 14T110126.006

छपरा सीट पर कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है, जहाँ आरजेडी उम्मीदवार शत्रुघन यादव उर्फ खेसारी लाल यादव कभी आगे तो कभी पीछे होते दिख रहे हैं। सुबह 10:30 बजे तक के रुझानों में खेसारी लगभग 1000 वोटों से पीछे चल रहे थे। हालांकि दूसरे राउंड की गिनती में उनके पक्ष में बढ़त की खबर आई है।

इस सीट पर खेसारी का सीधा मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार छोटी कुमारी से है। पहले राउंड की गिनती में छोटी कुमारी आगे थीं, जबकि खेसारी पीछे चल रहे थे। अब मतदान के राउंड बढ़ने के साथ वोटों का अंतर घटता-बढ़ता नजर आ रहा है।

नवीनतम वोट अंतर: 974 votes (लगभग)

BBihar Election Results 2025 Live: अलीनगर सीट से BJP उम्मीदवार मैथली ठाकुर आगे

सुबह 10:30 बजे तक के चुनावी नतीजों के मुताबिक, तीन राउन्ड की वोटिंग के बाद अलीनगर सीट पर BJP उम्मीदवार मैथली ठाकुर 4000 वोटों से आगे चल रहीं हैं।

Untitled design 2025 11 14T104010.966

Bihar Election Results 2025 Live: रुझानों में NDA बहुमत के पार

सुबह 9 बजे तक आए शुरुआती रुझानों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बहुमत के करीब पहुंच चुकी है। एनडीए 147 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि महागठबंधन (MGB) को 75 सीटों पर बढ़त मिली हुई है। इसी बीच अन्य दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 4-5 सीटों पर बढ़त बना रखी है।

Bihar Election Results 2025 Live: शुरुआती रुझानों में NDA बहुमत के करीब, महागठबंधन 80 सीटों पर आगे

सुबह 9 बजे तक आए शुरुआती रुझानों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बहुमत के करीब पहुंच चुकी है। एनडीए 116 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि महागठबंधन (MGB) को 80-81 सीटों पर बढ़त मिली हुई है। इसी बीच अन्य दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 5 सीटों पर बढ़त बना रखी है। बता दें कि सबसे पहले पोस्टल बैलट वोटों और फिर EVM के वोटों की गिनती की गिनती की जा रही है

Bihar Election Results 2025 Live: शुरुआती रुझानों में NDA को बढ़त

सुबह 8 बजकर 30 मिनट तक आए शुरुआती रुझानों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बढ़त बनाए हुए है। एनडीए 64 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि महागठबंधन (MGB) को 43 सीटों पर बढ़त मिली हुई है। इसी बीच अन्य दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 5 सीटों पर बढ़त बना रखी है। बता दें कि सबसे पहले पोस्टल बैलट वोटों और फिर EVM के वोटों की गिनती की गिनती की जा रही है

Bihar Election Results Live: हम सतर्क हैं…4 से अधिक व्यक्तियों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं – बिहार पुलिस

बिहार चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है। इसी दौरान मुजफ्फरपुर एसएसपी सुशील कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ” हर जगह पुलिस बल तैनात है। सभी इलाकों में सीसीटीवी और वीडियोग्राफी की जा रही है। हम सतर्क हैं और 4 से ज़्यादा लोगों के इकट्ठा होने की इजाज़त नहीं है।”

Bihar Election Results 2025 Live: डिप्टी सीएम बोले – हम जनादेश को…

बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा,”हम जनता के जनादेश को स्वीकार करेंगे।”

एग्जिट पोल 2025: किसकी बनेगी सरकार?

मतदान समाप्त होने के बाद आए एग्जिट पोल्स में अधिकतर सर्वेक्षणों ने राज्य में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने का अनुमान जताया है। हालांकि एक सर्वे—जर्नो मिरर—ने महागठबंधन को बढ़त दी है।

‘पोल ऑफ पोल्स’ के संयुक्त औसत के मुताबिक:

  • एनडीए: 131–157 सीटें
  • महागठबंधन (MGB): 80–93 सीटें
  • अन्य: 3–6 सीटें

इन अनुमानों से संकेत मिलता है कि मुकाबला भले ही सीधा है, लेकिन शुरुआती आंकलन जनता का रुझान एनडीए की ओर झुकते हुए दिखा रहा है।

यह भी पढ़ें: Poll of Polls: लगभग सभी एग्जिट पोल में NDA का बेड़ा पार, बस एक है जो दिखा रहा है महागठबंधन की सरकार, देखें आंकड़े

रिकॉर्ड वोटिंग और बदला चुनावी मूड

दूसरे चरण में 68.52%, जबकि पहले चरण में 65% मतदान दर्ज किया गया। 2020 की तुलना में यह आंकड़ा काफी अधिक है। आमतौर पर ज्यादा मतदान सत्ता विरोधी लहर की ओर संकेत करता है, लेकिन एग्जिट पोल के अनुसार इस बार महिला मतदाताओं की भारी भागीदारी एनडीए के लिए लाभदायक रही है।

हालांकि, यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि एग्जिट पोल पहले भी कई बार गलत साबित हुए हैं, इसलिए अंतिम तस्वीर नतीजों के पूरा आने के बाद ही साफ होगी।

यह भी पढ़ें:

Bihar Politics: “अलौली की जनता मेरे पिता की पीठ में छुरा घोंपने वालों को कभी नहीं भूलेगी”, चिराग पासवान बड़ा बयान

Bihar Election Phase 1 Voting Live: “अलौली की जनता मेरे पिता की पीठ में छुरा घोंपने वालों को कभी नहीं भूलेगी”, बोले चिराग पासवान

वोट चोरी से बनी सरकार कभी ठीक से काम नहीं करेगी : कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार

Bihar Election Phase 1 Voting Live: पहले चरण की वोटिंग समाप्त, 121 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत EVM में हुई कैद