दिल्ली के लाल किले के समीप सोमवार को हुई कार धमाके की घटना ने राजधानी को हिलाकर रख दिया है। मामले में अब तक कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और जांच लगातार आगे बढ़ रही है। जांच में सामने आए तीन प्रमुख संदिग्धों के नाम डॉ. मुजम्मिल, डॉ. अदील अहमद डार और डॉ. उमर बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार डॉ. उमर को धमाके के समय ही मार दिए जाने की आशंका जताई जा रही है, जबकि मुजम्मिल और डॉ. अदील अहमद डार को गिरफ्तार किया जा चुका है। हिरासत में लिए गए मुजम्मिल से की गई पूछताछ में एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है — ये लोग लाल किले को निशाने पर रखने की साजिश रचते रहे थे।
पकड़े गए संदिग्धों के फोन डेटा से मिली जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर मुजम्मिल और डॉक्टर उमर ने जनवरी के पहले सप्ताह में लाल किले की रेकी की थी। जांच में यह भी सामने आया है कि उनकी साजिश का एक अहम लक्ष्य 26 जनवरी का होना था। इसके अलावा, पूछताछ से यह भी संकेत मिले हैं कि वे भीड़भाड़ वाले त्योहारों — जैसे दीवाली — के दौरान किसी व्यस्त स्थान को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे।
प्राथमिक विवरण बताते हैं कि सोमवार को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा पुलिस ने फरीदाबाद से लगभग 2,900 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया था। उसी दिन लाल किले के पास धमाका हुआ। सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि डॉ. उमर जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा बताया जा रहा है, और इस मॉड्यूल में डॉ. मुजम्मिल व डॉ. अदील अहमद डार भी सामने आए हैं। इस धमाके में अब तक मरने वालों की संख्या 13 पहुंच चुकी है जबकि करीब 21 लोग घायल हैं और उनका अस्पताल में इलाज जारी है; इनमें कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद से हाफिज इश्तियाक को गिरफ्तार कर श्रीनगर ले जाया है। जांच में पता चला है कि हाफिज इश्तियाक का वही घर था जिसे डॉक्टर मुजम्मिल ने किराए पर लिया था। उस किराए के मकान के कमरे से भी बड़े पैमाने पर—2,563 किलोग्राम—विस्फोटक बरामद किए गए थे। NIA भी हाफिज इश्तियाक से पूछताछ कर रही है और मामले की गहनता से जांच कर रही है।
जांच एजेंसियां घटनाक्रम के सभी पहलुओं की तह तक जा रही हैं और फॉरेंसिक, डिजिटल फुटप्रिंट व रेंजिंग के जरिए साजिश के नेटवर्क की पड़ताल कर रही हैं। मामला लगातार विकसित हो रहा है और जांच अधिकारियों ने अधिक जानकारी सार्वजनिक करने से पहले सबूत जुटाने और संदिग्धों के कनेक्शन की पुष्टि करना आवश्यक बताया है।









