लड्डू गोपाल की मूर्ति अगर खंडित हो जाती है तो क्या करना चाहिए?

आज के समय में ज्यादातर लोग भगवान कृष्ण के बाल रूप यानि कि लड्डू गोपाल को घर में रखते है और उनके बाल रुप की सेवा करते है.

लड्डू गोपाल की सेवा एक छोटे बच्चें की तरह ही की जाती है जिसमें पूरे विधि-विधान से का ख्याल रखा जाता है.

क्या आप यह जानते हैं कि लड्डू गोपाल की मूर्ति अगर खंडित हो जाए तो क्या करना चाहिए?

लड्डू गोपाल की मूर्ति अगर खंडित हो जाती है तो सबसे पहले उसे जोड़कर पूजा स्थान से अलग हटा कर रख दें.

इस बात का ध्यान रखें की मूर्ति जोड़ते समय शरीर के किसी भी अंग को अलग-अलग न रखें और ना ही गलत जोड़ें.

खंडित लड्डू गोपाल की पूजा नहीं करनी चाहिए, उन्हें पूजा स्थान से अलग रखें.

इसके बाद भगवान से क्षमा याचना करें और भगवान से प्रार्थना करें की यह गलती दोबारा नहीं होगी.

शुभ तिथि पर लड्डू गोपाल की नई मूर्ति लाकर मंदिर में स्थापित करें.

लड्डू गोपाल की नई मूर्ति लाने के लिए एकादशी, गुरुवार, पूर्णिमा और जन्माष्टमी का दिन बहुत शुभ है.

नई मूर्ति  लाने के बाद खंडित मूर्ति का विर्सजन कर देना चाहिए.

आपके न्यू बॉर्न बेबी की है पहली सर्दी?  रखें इन बातों का ध्यान…